Ind vs Aus 4th Test: Brett Lee praises Mohammed Siraj after his Performance | वनइंडिया हिंदी

2021-01-18 419


Indian paceman Mohammed Siraj struck twice in one over while debutants Shardul Thakur and Washington Sundar picked a wicket each as Australia faltered after a good start to put India on top in the opening session of Day Four of the fourth Test at The Gabba on Monday.

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। पूर्व दिग्‍गज ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली मोहम्‍मद सिराज के फैन हो गए हैं. ब्रेट ली ने उन्‍हें बड़ा योद्धा बताया. सिराज ने भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्‍ट मैच के चौथे दिन कमाल की गेंदबाजी की. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. पहली पारी में सिराज को महज एक भी सफलता मिली थी.


#MohammedSiraj #ShardulThakur #BrettLee